Betul : आइल मिल के टैंक में दो कर्मचारियों के मिले शव, मचा हड़कंप

मुआवजे की मांग को लेकर किया चक्का जाम
बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर जिले की एकमात्र बैतूल ऑयल मिल के वॉटर ट्रीटमेंट टैंक में बीती देर रात दो कर्मचारियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार को मृतकों के परिजनों एवं परिचितों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया था। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मिले लिखित आश्वासन के बाद जाम समाप्त होने पर शाम को शवों का पोस्टमार्टम किया गया। बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन का तेल निकाला जाता है। यह मिल कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा की है।
पानी के टैंक में मिले शव
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) शालिनी परस्ते ने बताया कि बैतूल ऑयल मिल के पानी के टैंक से कर्मचारी कैलाश पुत्र भीमराव पानकर (53) निवासी कंपनी गार्डन बैतूल एवं दयाराम पुत्र मुन्ना नरवरे)( 56 ) निवासी रामनगर बैतूल के शव मिलने की सूचना शनिवार रात को मिली थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रात में ही दोनों शवों को टैंक से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा था।
मुआवजे की मांग को लेकर किया चक्का जाम
कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे की मौत होने पर रविवार को मृतकों के परिजन और परिचित जिला अस्पताल में एकत्र हो गए थे। मुआवजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया। हालातों पर नजर रखने के लिए राजस्व और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। आइल मिल की ओर से अधिकतम 10 लाख रुपये तक का मुआवजा दिए जाने का लिखित आश्वाशन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद शाम 4 बजे के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
दूसरी शिफ्ट में काम कर रहे थे कर्मचारी
बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर एवं एचआर अजय मिश्रा ने बताया कि दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर मशीन ऑपरेट का काम करते थे। बीती रात चार से 12 बजे वाली शिफ्ट पूरी होने पर इन कर्मचारियों के परिसर में दिखाई नहीं देने पर इनकी तलाश करने पर टैंक के अंदर इनके शव पड़ें होने पर पुलिस और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पानी टैंक की सफाई हर दो माह में एक बार की जाती है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।