ख़बरें
New Delhi : सुनीता विलियम्स की स्पेस से होने जा रही है वापसी, NASA का क्रू-10 मिशन स्पेस स्टेशन पहुंचा

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा नासा का क्रू-10
नई दिल्ली : अंतरिक्ष में नौ महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर को वापस लाने के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है. नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के जरिए ड्रेगन स्पेसक्राफ्ट पर क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया गया था. इस क्रू में चार अतंरिक्ष यात्री शामिल हैं, जिसमें अमेरिका के दो और जापान के साथ-साथ रूस के भी अंतरिक्ष यात्री सवार हैं.