ख़बरें
Saraikela : केन्दडीह में 20 से 23 मार्च तक अखंड हरिनाम संकीर्तन का होगा आयोजन

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली टोला के केन्दडीह गांव में श्री श्री सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्त्तन समिति द्वारा आगामी 20 मार्च से 23 मार्च तक एक अखंड हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राधा कृष्ण मंदिर के प्रागंण में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है
– 20 मार्च: गुरुवार, गन्ध दिवस
– 21 मार्च: शुक्रवार, श्री श्री हरिनाम आरम्भ।
– 22 मार्च: शनिवार, जागरण रात्री
– 23 मार्च: रविवार, महाप्रभु नाम समापन एवं राखाल भोग सह खिचड़ी भोग का वितरण होगा ।
इस कार्यक्रम में सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है। आयोजकों के सदस्य को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित होंगे और इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न करेंगे।