iifa awards ceremony : जयपुर में ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले शाहिद और करीना, फैंस हैरान !

मुंबई: राजस्थान के जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स में शाहिद कपूर और करीना कपूर एक साथ पहुंचे. दोनों को आईफा के स्टेज पर एक साथ देखा गया, जहां उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत की और फिर एक-दूसरे को गले भी लगाया. यह दृश्य देखने के बाद उनके फैंस हैरान रह गए. कुछ फैंस ने तो यह भी इच्छा जताई कि उन्हें दोनों को एक साथ फिर से स्क्रीन पर देखना चाहिए. वहीं कुछ फैंस ने सुझाव दिया कि “जब वी मेट 2” बनानी चाहिए.
शाहिद का करीना से मिलने पर क्या था रिएक्शन?
जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि करीना से मिलने पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने इसे बहुत सामान्य बताया. शाहिद ने कहा, “यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है. हम अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. आज हम स्टेज पर मिले, लेकिन यह हमारे लिए बहुत आम है.”
शाहिद और करीना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी
शाहिद और करीना ने एक साथ कई फिल्में की हैं. उन्होंने ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’, और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्में की हैं. ‘जब वी मेट’ में दोनों की अदाकारी को खूब सराहा गया और फैंस ने उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया. हालांकि, ‘जब वी मेट’ के बाद दोनों का निजी जीवन अलग हो गया था. काफी सालों बाद, वे फिर से ‘उड़ता पंजाब’ में एक साथ नजर आए थे.
क्या ‘जब वी मेट 2’ हो सकता है सच?
दोनों के बीच यह पुरानी दोस्ती और शानदार कैमिस्ट्री देखने के बाद, क्या हम फिर से इनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं? यह सवाल अब भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.