Potka : विक्षिप्त ने भाई को कटारी से मारकर किया घायल

पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हेंसड़ा के मानसिक रूप से विक्षिप्त इंद्र सीट ने रविवार को देर रात अपने सगे भाई को कटारी से मारकर घायल कर दिया. जिससे उसके भाई को हाथ में चोट आई है. ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान ने कोवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई, इसके पश्चात कोवाली पुलिस द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त को अपने साथ थाने लाकर इसे रिम्स के पागलखाना भेजना की तैयारी कर रही है.
दो-तीन दिनों से फिर से दिमाग का संतुलन खो बैठा
घटना के संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि इससे पहले भी 3 साल पहले इंद्र सीट इसी तरह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था, जो अपनी पत्नी समेत कई लोगों को घायल कर दिया था. तब इसे रांची में इसका इलाज कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक होकर वापस आकर कार्य कर रहा था. इधर अचानक दो-तीन दिनों से फिर से दिमाग का संतुलन खो बैठा है. जिसके कारण पूरे परिवार को कटारी लेकर काटने के लिए दौड़ा रहा था.