Gamharia : 29 करोड़ की लागत से बन रही पिंड्राबेड़ा-सालडीह सड़क जल्द होगी जनता को समर्पित

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के पिंड्राबेड़ा से बुरूडीह पंचायत के कई गांवों से होकर कालिकापुर पंचायत के सालडीह मोड़ तक करीब 29 करोड़ से बन रही करीब 16 किमी की सड़क शीघ्र ही जनता के नाम समर्पित कर दिया जायेगा. इसको लेकर सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर है. फिलहाल कुछ जगह पर निर्माण कार्य बाकी है, जो कुछ माह में पूरा हो जायेगा. सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर होने की वजह से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.
ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से जंगल बहुल क्षेत्र का गांव शहर से जुड़ जायेगा. वहीं पिंड्राबेड़ा से सालडीह तक सवारी वाहनों का परिचालन होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में सुविधा होगी. इससे क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ ग्रामीण प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ेंगे. इन गांवों के लोग होंगे लाभांवित मुसरीकूदर, रयाड़दा, मोहनपुर, मुर्गाघुटू, रेघाडीह, बडडीह, बुरूडीह, संथालडीह, पाटागोड़ा, श्रीधरपुर, हेसलगुटू, सालमपाथर, शिवपुर के निवासियों के साथ अरका जैन यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं.