Chaibasa : सेल चिड़िया माइंस के एचआर विभाग में महाप्रबंधक पद पर विकास दयाल ने पदभार संभाला

सेल भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाती है–विकास दयाल
चिड़िया : सेल चिड़िया माइंस के एचआर ( मानव संसाधन ) सह कार्मिक विभाग में विभागिय वरीय पदाधिकारी महाप्रबंधक विकास दयाल ने पद भार ग्रहण किया । उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि क्षेत्र की समस्याओं के निकारकरण एवं विकास के लिए सदैव उनका प्रयास जारी रहेगा। शिक्षा के साथ मजदूरों के उत्थान व सुविधाओं के विस्तार में भी उनकी दिलचस्पी बनी हुई है । उन्होंने बताया कि स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी सरकारी इस्पात कंपनी है। यह देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाती है। सच्चाई यह है कि स्टील अथॉरिटीज ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत में निर्माण कार्य में लगी एक प्रमुख कंपनी है। सेल चिड़िया माईंस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व आस- पास के क्षेत्र को सुंदर बनाए रखने हेतु पौधारोपण को उन्होंने अनिवार्य बताया। विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में भी पौधारोपण किया जाना चाहिए।