Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Chakulia Moblynching : दो बकरी चोरों को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, दोनों की मौत

जमशेदपुर: चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग (Chakulia Moblynching) की एक दर्दनाक घटना घटी। ग्रामीणों ने गांव में बकरी चोरी करने घुसे दो युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक कुशक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि जिन बकरियों को युवकों ने चुराया था, उसमें से एक बकरी के गले में घंटी बंधी थी। घंटी की आवाज से बकरियों के मालिक हरगोविंद की नींद खुल गई।

गांव में तनाव का माहौल है

मृतक भोलानाथ महतो चाकुलिया के जीरापाड़ा का निवासी था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर सवाल उठाती है और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा करती है। घटना चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनहातू पंचायत के जोड़सा गांव में घटी। दोनों जोड़सा के हरगोविंद नायक के घर बकरी चोरी करने घुसे थे। यहां से बकरी चोरी कर ले जा रहे थे तभी दोनों युवकों को शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे ग्रामीणों ने‌ लाठी डंडों से जम कर पीटा। इस वारदात में एक युवक कुशक बेहरा को‌ मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि दूसरा भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल था।

दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

चाकुलिया थाना की पुलिस दोनों को लेकर शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंची। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद कुशक बेहरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा निवासी भोलानाथ महतो को हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था। चाकुलिया पुलिस ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि जोड़सा गांव में चोरी की घटना में दो चोरों को ग्रामीणों ने पीटा है। इसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ गांव पहुंचकर दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शांत कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button