Dhanbad : कोयला नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को रिश्वत लेते हुए गुरुवार को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पता चला है कि वह ट्रांसफर पोस्टिंग का पैसे लेकर काम करता था। उनकी पहुंच हेड पोस्ट ऑफिस से लेकर सर्किल तक है। जानकारी के मुताबिक वह बीएमएस का सर्किल सेक्रेटरी भी है।
इसे भी पढ़ें : Madhupur : महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की बम मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत
आरोपी से सीबीआई पूछताछ कर रही है
गिरफ्तारी का मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल आरोपी से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी प्रभात रंजन ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर कई बार विवाद में रहे है। बुधवार देर रात को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सूत्रो की माने तो लगभग 30 हज़ार रुपये ट्रांसफर को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी। इसके बाद सीबीआई की टीम को जानकारी दी गई और इसके बाद टीम ने प्रभात रंजन को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।