Loot of One Crore : पटना में बंदूक की नोक पर जमीन की रजिस्ट्री कराने आए युवक से 1 करोड़ की लूट

पटना : बिहार में बेखौफ हुए अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में आज मंगलवार (18 मार्च) को दिनदहाड़े गन पॉइंट पर 1 करोड़ की बड़ी लूट हुई है. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-14 की है, जहां बदमाशों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने आए युवक का 1 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए
रजिस्ट्री कराने आए युवक से लूट
दरअसल एक शख्स कुछ लोगों के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए 1 करोड़ रुपये लेकर पहुंचा था. इस दौरान बदमाशों ने गन दिखाकर उनके पैसे लूट लिए और नवादा की ओर भाग निकले. पीड़ितों ने कंकड़बाग थाना में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ितों ने बताया कि, अपराधी 8 की संख्या में थे. सभी के हाथों में हथियार था. अपराधियों ने उनके पास से 4 मोबाइल भी लूट लिया.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
घटना पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि, पिछले 1 महीने से जमीन की डील को लेकर कुछ लोगों से बातचीत चल रही थी. आज एक करोड़ रुपए लेकर अभिषेक पहुंचा था. ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे. इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.