Koderma : कोडरमा में ऑनर किलिंग, पिता व भाई ने की लड़की की हत्या

कोडरमा : कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीडीह में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग को लेकर पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए पंचखेरो नदी के समीप बालू में दबा दिया।
बुधवार को बरामद हुआ था शव
ज्ञात हो कि बुधवार सुबह पुलिस ने बिना सिर का शव बरामद किया था। भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा में कुछ चरवाहों ने बालू में दबा हुआ शव देखा, जिसका एक हाथ बाहर निकला हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविंद सिंह, एसआई विशाल सिंह और एएसआई एमएम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
हत्या कर शव को फेंकने की आशंका
जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल और एक बड़ा बोरा मिला। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को बोरे में डालकर यहां फेंका गया। शव का सिर और बायां हाथ भी गायब था, जिससे हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
हजारीबाग से स्क्वायड डॉग टीम जांच में जुटी
शाम को हजारीबाग से स्क्वायड डॉग टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या के पीछे मृतका के पिता और भाई का हाथ हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी आधिकारिक बयान देने से बच रही है।
जांच जारी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग की वजह से ऑनर किलिंग की संभावना जताई जा रही है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी संभव है।