इंस्टाग्राम से हुआ प्यार, सब छोड़छाड़ पहुंची अमेरिकी महिला भारतीय युवक से शादी करने
सच्चे प्यार में किसी भी दूरी या उम्र का फर्क नहीं होता, चंदन भारत के आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहते हैं

आजकल के डिजिटल युग में प्रेम कहानियां सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहतीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम ने कई दिलों को जोड़ने का काम किया है. ऐसा ही कुछ हुआ जैकलीन फोरेरो और चंदन के साथ.
एक अमेरिकी महिला जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक साधारण इंस्टाग्राम मेसेज ‘हैले’ से अपनी प्रेम कहानी की शुरुआत की और अब वे दोनों शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चंदन भारत के आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहते हैं और अब जैकलीन वहां अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने के
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार
अमेरिका में रहने वाली जैकलीन पेश से फोटोग्राफर हैं. उन्होंने चंदन का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखा और उसकी सादगी, गर्मजोशी और ईश्वर के प्रति उसकी निष्ठा ने आकर्षित हो गईं. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में चंदन के साथ उनकी पहली बातचीत को लेकर बताया, ‘मैंने पहले चंदन को मैसेज किया था और उसकी प्रोफाइल देखकर मुझे लगा कि वह एक पैशनेट क्रिश्चियन है जो धर्मशास्त्र में रुचि रखता है.’
दिलचस्प बातचीतों में बदल गई
जैकलीन आगे बताती है कि उस दिन का एक मैसेज धीरे धीरे दिलचस्प बातचीतों में बदल गई और 14 महीनों में उनका प्यार इतना गहरा हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना जीने की सोच भी नहीं सकते थे.
उम्र के अंतर के बावजूद प्यार में था विश्वास
9 साल के उम्र का अंतर है
जैकलीन और चंदन के रिश्ते को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कभी लोग उनका मजाक उड़ाते तो कभी उन्हें समर्थन मिलता. दरअसल, जैकलीन और चंदन के बीच 9 साल के उम्र का अंतर है, लेकिन इसका उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं हुआ. जैकलीन ने बताया कि दोनों के बीच के एजगैप पर सोशल मीडिया पर उन्हें कई प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ता है, कभी नकारात्मक तो कभी सकारात्मक, लेकिन हमें विश्वास था कि अगर हमारा रिश्ता सच्चा है तो भगवान हमें साथ लाएगा.’
मां की सहमति के बाद भारत यात्रा
इस खूबसूरत लव स्टोरी का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि जैकलीन की मां ने पूरी तरह से इस रिश्ते को स्वीकार किया. मां की मंजूरी मिलने के बाद जैकलीन और उनकी मां ने चंदन से मिलने के लिए भारत का रुख किया. जैकलीन ने बताया, ‘ऑनलाइन डेटिंग के आठ महीने बाद और मां की पूरी सहमति के साथ हम भारत आए और यह एक जीवन भर का अनुभव बन गया.’
नए जीवन की शुरुआत की तैयारी
अब यह जोड़ा भारत में अपनी शादी की तैयारियों में जुटा है. जैकलीन और चंदन ने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जहां वे अपनी लव स्टोरी और एक-दूसरे के साथ बिताए गए खास पलों की वीडियो साझा करते हैं. जैकलीन ने लिखा, ‘हमारी प्रेम कहानी को लेकर बहुत सारी आलोचनाएं आईं, लेकिन भगवान ने हर कदम पर हमारे लिए रास्ते खोले हैं. अब हम एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं.”
शादी का सपना और चंदन का वीजा
अब यह जोड़ा चंदन का वीजा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुका है, ताकि वे अमेरिका में अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हमारे लिए यह एक नया अध्याय है और हम इस यात्रा के लिए काफी उत्साहित हैं.’