Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
बिहार

Arrah : भोजपुर में टला रेल हादसा, ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, अफरा-तफरी मची

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार

आरा : दानापुर-पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बिहिया स्टेशन से 500 मीटर पूरब सूर्य मंदिर के पास बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गया। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक घिसटते हुए महथिन माई मंदिर के समीप तक चली गयी। ट्रेन चालक ने खतरे को भांप तुरंत ट्रेन को रोक दिया। मौके पर पहुंची GRP, RPF और स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग एक घंटे से अधिक समय की मश्क्कत के बाद बाइक को इंजन से अलग किया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

बड़ा हादसा होते-होते बचा

रेल पुलिस ने बाइक जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रेल पुलिस ने बाइक जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाने के प्रयास में लगी है। वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 03436 आनंद बिहार से चलकर मालदा टाऊन को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 16 मिनट देरी चलकर बक्सर स्टेशन पहुंची। दरअसल, बक्सर से चलकर ट्रेन आरा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी बिहिया स्थित महथीन माई मंदिर के समीप एक साइड से दूसरे साइड जाने के लिए ट्रैक के जरिए बाइक सवार जा रहा था। इसी बीच थ्रू लाइन से जा रही स्पेशल ट्रेन को देखकर बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रेन के इंजन में बाइक फंसकर आधा किलोमीटर तक घसीटते गई। बाइक की टंकी से पेट्रोल निकल रहा था, लेकिन आग नहीं लगी और बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button