Pakur : सदर अस्पताल के निर्माण कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितता

पाकुड़ : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत झारखंड के सभी जिलों में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक एवं रखरखाव योजना के अंतर्गत अनटायर्ड फंड के तहत 75 लाख रुपये की राशि प्रत्येक जिले को प्रदान किया गया है । इसके तहत पाकुड़ जिले में भी सदर अस्पताल में विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं को लेकर 75 लख रुपये की राशि निर्गत की गई है । जिसका उपयोग स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए किया जाना है । इसके अन्तर्गत सदर अस्पताल पाकुड़ में अस्पताल के अंदर पूर्व से निर्मित सरफेस को उखाड़ कर टाइल्स मार्बल का काम कराया जा रहा है । इसके साथ-साथ कंप्यूटर के लिए सीढ़ी के पास एक छोटा कक्ष भी बनाए गया है। जहां पर कंप्यूटर रखे जाएंगे एवं अन्य विभिन्न प्रकार के कार्य भी हो रहे हैं ।
कार्य में घोर अनियमित बरती जा रही हैं
उक्त कार्य में घोर अनियमित बरती जा रही हैं लोकल बाजार से घटिया किस्म के टाइल्स मार्बल एवं कंप्यूटर कक्ष में अल्मुनियम एवं जाली को लगाया जा रहा है । इस बाबत सिविल सर्जन पाकुड़ मंटू कुमार टेवरीवाल से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि छोटे कार्यो को वाउचर से निष्पादन किया जाता है एवं उससे बड़ी अर्थात 1,50,000 रुपये से बड़े कार्यो को एस्टीमेट बनाकर काम किया जाता है । यह पूछने पर कि किस विभाग या एजेंसी के द्वारा काम कराए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह पर्सनल मामला है । आपको हम नहीं बता सकते हैं । आपको बता दे कि इसके पूर्व भी अगले वर्ष 50 लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा निर्गत की गई थी। जिसके तहत मॉडल ओटी एवं अन्य कार्य को किए जाने थे । लेकिन पूर्व से सदर अस्पताल में बने ओटी के बगल में ही ईट से दिवार खड़ा कर प्लास्टर कर मॉडल ओटी का निर्माण कराया गया ।