March 16, 2025

NEWS TAHALKA

खबर हर कीमत पर

Pakur : अंगिका होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजित

पाकुड़ : अंगिका समाज अंग, पाकुड़ के तत्वावधान में अंगिका मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । महेन्द्र मिश्र, डाॅ. बिन्दुभूषण, राहुल कुमार, रमेश चन्द्र सिंह, सिताबी राय, भागीरथ तिवारी, डाॅ. मनोहर कुमार, कैलाश झा, संजय कुमार शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । स्वागत भाषण में प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी ने अपने सम्बोधन में समस्त आगन्तुकों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत कर अंगिका समाज के अतीत व वर्त्तमान पर विशेष चर्चा की

6 महाजनपदों के मानचित्र में भी अंग देश अंकित हैं


वहीं रमेश चन्द्र सिंह, सेवानिवृत सिविल अभियन्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि -बौद्ध ग्रन्थ “ललित विस्तार” में 64 लिपियों की सूची में अंग लिपियों की सूची में अंग लिपि चतुर्थ स्थान पर अंकित हैं । 16 महाजनपदों के मानचित्र में भी अंग देश अंकित हैं वहीं राहुल कुमार ने कहा कि भाषा के आधार पर 1912 ईo में बंगाल से बिहार एवं उड़ीसा राज्य अलग हुआ। तत्कालीन गवर्नर जेनरल वारेन हेस्टिंग्स ने बिहार को चार जिलों में बांटा, जिसमें एक जिला भागलपुर था , जिसके अन्तर्गत अंग जनपद था । अंग क्षेत्र का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है।


झारखंड प्रदेश अंगिका समाज ,रांची


अंगिका समाज अंग, जिला इकाई, पाकुड़ की जिला कार्यकारिणी समिति के निर्णय एवं सम्मान हेतु गठित चयन समिति द्वारा प्रस्तावित निम्नांकित सम्मान से अलंकरण हेतु उनसे सम्बन्धित महानुभावों के नामों का चयन किया गया था। जिन्हें आज भव्य अंगिका समाज “होली मिलन सह सम्मान समारोह के शुभावसर पर निम्न रुप से सम्मानित किया गया,

अंग गौरव रत्न सम्मान-2025

  1. डाॅ. बिन्दूभूषण
  2. श्री राहुल कुमार

अंग साहित्य सेवा भूषण सम्मान-2025

  1. श्री महेन्द्र मिश्र- सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, श्यामनगर, पाकुड़
    अंगिका सेवा रत्न सम्मान-2025
  2. श्री रमेश चन्द्र सिंह- सेवानिवृत्त सिविल अभियन्ता, दुर्गा काॅलोनी,पाकुड़
  3. श्री सिताबी राय- सेवानिवृत्त रेलवे गार्ड, रेलवे काॅलोनी,पाकुड़
  4. श्रीमती रंजू ठाकुर सामाजिक, छोटी अलिगंज,पाकुड़
    अंगिका कला रत्न सम्मान-2025
  5. श्रीमती रुमा सिंह- कला के क्षेत्र में-,सिंहवाहिनी,राजा पाड़ा,पाकुड़ उपर्युक्त महानुभावों को शाॅल, मोमेंटो एवं सम्मान- पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

होली मिलन समारोह के लिए कोषाध्यक्ष कैलाश झा को आमंत्रित किया गया

  1. अध्यक्ष डाॅ. मनोहर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर सम्मान समारोह के समापन कर होली मिलन समारोह के लिए कोषाध्यक्ष कैलाश झा को आमंत्रित किया, कैलाश झा ने होली मिलन समारोह में गायन व वादन के लिए श्याम झा, अजय झा, राजीव झा, रमेश चन्द्र सिंह, संजय शुक्ला, मिथिलेश सिन्हा, नन्द किशोर सिन्हा, आदि उपस्थित महानुभावों ने होली गीत व वाद्य वादन एवं ढोलक की आवाज से होली मिलन समारोह को मनोरम बना दिया । कलाकृति केन्द्र, पाकुड की निदेशिका मती रुमा सिंह के शिष्य तान्या सिंह के द्वारा अंग प्रदेश की गाथा पर नृत्य , अनु के द्वारा शिव ( होली नृत्य) गीत के बोल मशाने में होली, एवं नम्रता पाण्डेय के द्वारा होली गीत सिया चलली अवध की ओर पर नृत्य कर उपस्थित महानुभावों का मन मोह लिया उपर्युक्त कार्यक्रम में अंगिका समाज सहित सभी समाज के दर्जनों गण्य-माण्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *