ख़बरें
Pakur : मंडलकारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप आयोजित

पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर 16 मार्च रविवार को पाकुड़ मंडलकारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जेल अदालत में न्यायिक पदाधिकारी ने बन्दी को कानूनी जानकारी देते हुए उनके अधिकार व उनके हित से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। जेल अदालत में के दौरान मेडिकल कैंप लगाया गया । इसमे बुजुर्ग बंदियों व अन्य बंदियों की हेल्थ की जांच की गई. । जिसमें बीपी, शुगर, समेत अन्य बीमारी की जांच की गई। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, मेडिकल की टीम के अधिकारी समेत जेल के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।