Patna : जदयू ने सीएम के बर्थडे पर पटना महावीर मंदिर में चढ़ाया 75 किलो का लड्डू, 75 कबूतर उड़ाया

पटना : पटना महावीर मंदिर में जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया गया। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने पटना जंक्शन के पास स्थित हनुमान मंदिर में 75 किलो का लड्डू चढ़ाया और 75 कबूतरों को उड़ाकर मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाया दिया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे।
सीएम आवास में बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही सीएम आवास में तांता लगा रहा। इस अवसर पर कई मंत्रियों और नेताओं ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर एवं सॉल ओढ़ाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।
महावीर मंदिर में बोले अशोक चौधरी
महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है। 20 साल में बिहार को वो काफी आगे ले गए। हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। हमारा बजट मजबूत हुआ है। बजट सत्र में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मंत्री ने पुरानी सरकार पर निशाना साधा और नीतीश सरकार के कामों की तारीफ की। अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थित, बजट, मूलभूत संरचनाएं मजबूत हुई है। हर तरह से सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश को मजबूती दी है।