Jamshedpur : रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, किया फ्लैग मार्च

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन एलर्ट मोड पर काम कर रही है. त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है. त्योहार के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार अनहोनी ना हो, शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करे इसके लिए पुलिस प्रशासन व्यापक स्तर पर अपनी तैयारी की है.
पुलिस ने बाजार से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च किया
त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो इसके लिए पुलिस बाजार से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च किया. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मी संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति पूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील किया. रामनवमी के पूर्व संध्या पर पुलिस ने सुन्दर नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला. शनिवार को सुन्दर नगर पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में सुंदर नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.