
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा गोकुल पुर सिथत बाजार समिति प्रांगण की चहारदीवारी निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्य स्थल पर उपस्थित संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि बाउंड्री के बाद का एरिया का ब्लैकटॉप रोड बनाकर चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र चौधरी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता एवं पणन सचिव उपस्थित थे।