Kodrma : कुंए से मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने किया सड़क जाम

कोडरमा : थाना क्षेत्र के चुटीयारो निवासी 18 वर्षीय उपेंद्र राणा का शव शुक्रवार को जेजे कॉलेज के पीछे स्थित सामंतों कुंआ से बरामद किया गया। उपेंद्र 18 फरवरी से लापता था, और उसके परिजनों ने 19 फरवरी को कोडरमा थाना में सनहा दर्ज कराया था। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
शुक्रवार को जब पुलिस को कुंए से युवक का चप्पल मिलने की सूचना मिली थी, तब थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने तलाशी अभियान चलाकर कुंए से शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
इलाके में सनसनी
इधर, युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को लख्खी बागी में शव रखकर सड़क जाम कर दिया। वे घटना की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम हटवाया।