Bokaro : हथियारबंद लोगों ने सेक्टर 4 के सिटी सेंटर में दुकानदारों को पिटा

बोकारो से दिनेश पांडेय की रिपोर्ट.
बोकारो : बोकारो के सेक्टर 4 स्थित सिटी सेंटर में हथियारबंद लोगों ने दुकानदारों की जमकर पिटाई कर दी । घटना में कई व्यवसाईयों को चोटे आई है. घटना के विरोध में दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है, तथा सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बताते चले की सेक्टर 4थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित जय तुलसी, स्वीट वैली समेत छह दुकानों पर दर्जनों की संख्या मे लोग आ धमके जहां सभी दुकानों को खाली करने का दबाव बनाने लगे।
पुलिस लिखित शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है
आरोपियों का कहना था कि वे बिल्डिंग खरीद लिए है, सभी दुकानों को खाली करना होगा, अभी दुकानदार अपना पक्ष रख पाते तबतक दुकानदारों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी गई, इन हमलावरों में तीन लोगों की शिनाख्त की गई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । व्यवसाईयों ने अबतक पुलिस को मौखिक सूचना दी है, पुलिस लिखित शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है।