ख़बरें
Dhanbad : राजगंज में खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो, कार व बस टक्कराई, चार की मौत

धनबाद : राजगंज में शुक्रवार की देर रात 1.15 बजे पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियां राजगंज, दलुडीह के पास सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस बीच पटना की ओर से आ रही बस ने भी उन्हें टक्कर मार दी, इससे स्कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार लोग बाल-बाल बचे. जबकि बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है. टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों व मृतकों को स्कॉर्पियो से निकाला. इस बीच वहां पहुंचीं राजगंज थानेदार अलीशा कुमारी ने घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजवाया.