
धनबाद: निरसा पुलिस ने बस की चेचिस लूट कांड में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने न्यू भमाल निरसा निवासी मंटू यादव को गिरफ्तार कर बुधवार की शाम जेल भेज दिया है. यह घटना पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से हजारीबाग जा रहे एक बस चालक होरिल प्रजापति के साथ हुई थी, जब उसे पुराना थाना निरसा के समीप चेचिस लूट लिया गया था.
तत्परता से कार्रवाई
CDPO रजत मणिक बाखला ने प्रेस वार्ता में बताया कि निरसा पुलिस ने मात्र 8 घंटे में इस लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया. ASI प्रवीण सिंह चौधरी द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त मंटू यादव ने चेचिस लूटने की बात स्वीकार की और बताया कि इस कांड में अन्य तीन साथी भी शामिल थे.
मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बेनागोड़िया गांव के पास जंगल से बस का चेचिस और चापापुर के जंगल से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की. निरसा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी भी इस मामले में शामिल थे.