Nirsa : रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चिरकुंडा पुलिस ने की लाइसेंसधारी के साथ बैठक

निरसा से अमित कुमार
निरसा: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चिरकुण्डा अंचल की पुलिस हर छोटी-छोटी पहलुओं पर चिंतन करना शुरू कर दिया है। इसी संदर्भ में बुधवार को चिरकुण्डा थाना प्रभारी कार्यालय में कुमारधुबी एवं गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र से निकलने वाले आखाड़ा के लाइसेंसधारी के साथ बैठक की।
शराबीयों पर विशेष नजर
बैठक में सभी लाइसेंसधारी से उनके रूट एवं जुलुस में लोगों की संख्या सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी लाइसेंसधारी को कहा गया की जुलुस में डीजे पूर्णतः से बंद रहेगा। शराबीयों पर विशेष नजर बनाये रखने तथा वैसे लोगों को जुलुस में शामिल नहीं करने की सलाह दी गई।
प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित
बैठक की अध्यक्षता कर रहे चिरकुण्डा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रामजी राय ने कहा की कुमारधुबी एवं गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र से आने वाले सभी जुलुस का समापन श्रम कल्याण केंद्र तालडांगा में होगा। जहां पर प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। रामनवमी के दौरान हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगी। इस दौरान चिरकुण्डा अंचल पुलिस निरीक्षक फागू होरो, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास, कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश बेहरा वही लाइसेंसधारियों में रंग बहादुर सिंह, रंजीत मोदी, मिलन बाउरी, उपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।