Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Pakur : ईद, रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने होटलों में चलाया जांच अभियान

पाकुड़ से मनोज की रिपोर्ट

पाकुड़ : ज़िले में ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर बुधवार की रात को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों में जांच की गई। जांच में अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर चेक किए और सभी कमरों की तलाशी लेने के साथ ही वहां ठहरे लोगों की पहचान पत्र का मिलान किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व में बाहर से कोई असामाजिक तत्व जिला में बाधा न पहुंचाए, इसको लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो सके। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ डीएन आजाद, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button