Deoghar : नगर पुस्तकालय का डीसी ने किया निरीक्षण, विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं देने का निर्देश

देवघर : शहर के नगर पुस्तकालय में जल्द ही शौचालय, पेयजल, जेनरेटर, वाईफाई, कैंटीन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जाएगा। इस दिशा में प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। देवघर डीसी विशाल सागर ने पहली बार नगर पुस्तकालय का दौरा किया और पुस्तकालय की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में आवश्यक सुविधाओं की कमी को गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द इन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
चार नए कंप्यूटर सेट भी प्रदान किए
पुस्तकालय में डिजिटल संसाधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीसी ने चार नए कंप्यूटर सेट भी प्रदान किए। इससे पाठकों को ऑनलाइन अध्ययन में सुविधा मिलेगी। प्रशासन की इस पहल से देवघर नगर पुस्तकालय को आधुनिक रूप दिया जाएगा, जिससे यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मिल सकेगा। डीसी ने कहा कि नगर पुस्तकालय में काफी संख्या में विद्यार्थी और पाठक आते हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है।
मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश
विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए पुस्तकालय में सारी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पूरे पुस्तकालय में वाई-फाई की सुविधा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उनके बैठने की अच्छी व्यवस्था, रोशनी और पंखों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि गर्मियों में उन्हें परेशानी ना हो।