Deoghar : बोर राइफल चैंपियनशिप में देवघर के निशानेबाज लेंगे भाग, इंदौर रवाना

देवघर : नेशनल राइफल संगठन दिल्ली की ओर से मध्य प्रदेश के इंदौर में 23 से 31 मार्च तक बिग बोर राइफल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसमें देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के निशानेबाज आजाद कुमार पाठक, अमित सिंह, सुमित सिंह, अंकित कुमार एवं इंडिया ओपन एयर पिस्टल में कवि पंडित इंदौर रवाना हुए। बता दें कि यह टूनार्मेंट 2019 के बाद 2025 में इंदौर में आयोजित हो रहा है, जिसमें पूरे देश से 1500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें झारखंड से 22 निशानेबाज शामिल हैं।
निशानेबाजों को जीत की अग्रिम शुभकामना
शूटिंग इवेंट में सबसे बड़ा इवेंट बिग बोर राइफल की होती है, जिसमें 300 मीटर पर लगे टारगेट में निशाना लगाया जाता है। 10 साइटर प्रैक्टिस और 30 पेलेट की मैच होती है और इसमें प्रत्येक निशानेबाज को 300 में 220 अंक लाना अनिवार्य है, नहीं तो प्लांटी लगती है या 2 साल शूटरों की नेशनल शूटर आईडी ब्लॉक कर दी जाता है। देवघर के शूटिंग रेंज में 50 मीटर की दूरी की रेंज है, फिर भी शूटर अपने अंदाज से 300 मीटर निशाना लगाएंगे। देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ की सभी पदाधिकारियों ने निशानेबाजी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।