Deoghar: जलार्पण करने के लिए फुट ओवरब्रिज में कतारबद्ध भक्तों के बीच आवारा कुत्ता घुसा, मची अफरातफरी

देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के नाम पर मंदिर प्रबंधन की ओर से खानापूर्ति की जा रही है। ताजा मामला फुट ओवरब्रिज में आवारा कुत्ता के घुसने का है। बाबा को जलार्पण करने के लिए फुट ओवरब्रिज में कतारबद्ध भक्तों के बीच आवारा कुत्ता घुस गया। इससे अफरातफरी मच गई। कुत्ता कई भक्तों में सट गया, जिससे श्रद्धालुओं के हाथ में रखा गंगाजल अपवित्र हो गया।
मंदिर प्रशासन के लिए यह काफी शर्मनाक बात
इस संबंध में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन के लिए यह काफी शर्मनाक बात है। पूजा-पाठ में सूचिता और शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है, लेकिन बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था देख ऐसा लग रहा है कि यहां कोई देखने वाला नहीं है। कुत्ता जिसे, भैरो बम कहा जाता है, उसके संपर्क में आने से गंगाजल अपवित्र हो जाता है, जिससे जलाभिषेक निषिद्ध है। इसलिए सावन जैसे भीड़-भाड़ वाले दिनों में सुल्तानगंज से देवघर के बीच कांवरिए कुत्ते को देख भैरो बम…भैरो बम…चिल्ला कर एक-दूसरे को सतर्क कर देते हैं, ताकि किसी के कांवर का गंगाजल अपवित्र न हो सके।
भक्तों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए
उन्होंने मंदिर प्रभारी सह एसडीओ से मांग की है कि बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि देश-विदेश में देवघर की छवि खराब न हो सके। साथ ही वैसे मंदिर कर्मियों पर कार्रवाई की जाए, जिनकी जिम्मेदारी बनती है कि भक्तों की कतार में कुत्ता वगैरह नहीं घुसे।