
PM Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतास के बिक्रमगंज में शुक्रवार (30 मई, 2025) को सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना खूब गरजे. पीएम मोदी ने कहा कि जिनके ऊपर बिहार को आधुनिक ट्रेनें देने की जिम्मेदारी थी उन्होंने रेलवे में भर्ती के नाम पर आपकी जमीन लूटने का काम किया. गरीबों की जमीन लिखवाई.
पीएम मोदी ने कहा, “सामाजिक न्याय के उनके यही तरीके थे. गरीब को लूटना, उनके अधिकारों को लूटना, मजबूरी का फायदा उठाना और खुद राजशाही की मौज करना. आप लोगों को जंगलराज वालों से आगे भी सावधान रहना जरूरी है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की. ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे. अब जब दलित, पिछड़े वर्ग ने कांग्रेस के पापों की छोड़ दिया है तो इन्हें अपना अस्तित्व बताने के लिए सामाजिक बातें याद आ रही हैं.”
बिजली के बिना विकास अधूरा: पीएम मोदी
बिक्रमगंज में लोगों से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिजली के बिना विकास अधूरा है. जब बिजली होती है तो औद्योगिक विकास होता है. जब बिजली होती है तो जीवन आसान होता है. 21वीं सदी तो टेक्नोलॉजी से दौड़ने वाली सदी है.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad: बाल विवाह रोकथाम के लिये आशा अभियान की हुई शुरुआत
‘बिहार को मिलेगी 1500 मेगावाट बिजली’