Ara: सैकड़ों वाहन से विक्रमगंज जायेंगे लोजपा कार्यकर्ता : राजेश्वर पासवान

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: 30 मई को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में भोजपुर लोजपा रामविलास के हजारों कार्यकर्ता अपनी अपनी सैकड़ों वाहन से विक्रमगंज जायेंगे तथा देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लोजपा रामविलास सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भाषण सुनेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को ले कर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक आरा के एक निजी आवास पर हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में भाग लने वाले सभी वाहनों एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास सिंह को अधिकृत किया गया।
ये रहे शामिल
मनोज पासवान जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, राजेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष संसदीय बोर्ड, शहनवाज बलि खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रमोद कुमार पासवान जिला अध्यक्ष लेबर सेल, रमेश रेशमिया जिला अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ, लीला शर्मा जिला अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, बबिता चौधरी जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, धीरज अधिवक्ता जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, सन्नी पंडित जिला अध्यक्ष आई टी सेल, सोनू सिंह उर्फ राधेश्याम सिंह जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, डॉक्टर प्रवीण कुमार जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ आदि ने अपने अपने प्रकोष्ठ के जिला कमिटी एवं प्रखंड अध्यक्षों के साथ जायेंगे। सभी टीमों की निगरानी प्रदेश कमिटी के सदस्यों में सुरेंद्र आजाद, हरिओम गुप्ता, संतोष पासवान, अमित सोलंकी, प्रो विजय सिंह, यादव रामसकल भोजपुरिया आदि करेंगे।