Deoghar : शिव बारात को लेकर पुराने, जर्जर धर्मशाला व भवन को तोड़ने का काम शुरू

देवघर : पुराने और जर्जर मकानों के ढहने की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए एसडीओ रवि कुमार के निर्देश पर स्थानीय टावर चौक पर दो मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। 30 पुराने धर्मशाला और भवन चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है। इसके लिए एसडीओ ने सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी किया है। लेकिन एसडीओ के दो नोटिस पर भवन मालिकों ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद नगर निगम की ओर से पुराने और जर्जर भवनों को तोड़ने का काम गुरुवार से शुरू हो गया है ताकि महाशिवरात्रि और शिव बारात पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर किसी तरह का हादसा ना हो सके।
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : स्थानांतरित शिक्षक को विद्यालय परिवार ने दी विदाई
दोबारा नोटिस भेजा गया
एसडीओ ने कहा है कि उक्त धर्मशाला और भवन काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे वह कभी भी गिर सकता है। पूर्व में भी उक्त धर्मशाला और भवन मालिकों को नोटिस निर्गत किया गया था और निर्देशित किया गया था कि देवघर नगर निगम से सम्पर्क स्थापित कर भवन उपनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत अपने भवनों की जांच कराते हुए उसकी मरम्मत एवं जर्जर मकान को तोड़ने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। लेकिन नोटिस को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण दोबारा नोटिस भेजा गया। फिर भी भवन मालिक को ने रुचि नहीं दिखाई। महाशिवरात्रि के दिन शहर में काफी भीड़-भाड़Þ होने वाली है। इसलिए उक्त भवन मालिक नगर निगम से संपर्क स्थापित करे और पुराने व जर्जर मकानों को तोड़ने, मरम्मत की दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।