ख़बरें
pakud : पाकुड़ में विधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया

पाकुड़ :झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ ने सभी प्रखंडों में नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पाकुड़ के नवीनगर में पीएलवी चंद्र शेखर घोष ने मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।
बाल श्रम से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई
हिरणपुर प्रखंड में मोलिता कुमारी ने डीएलएसए से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के लिए लोगों को जागरूक किया. पाकुड़िया प्रखण्ड के डोमनगाड़िया पंचायत में पीएलवी मल्लिका सरकार ने बाल विवाह, बाल श्रम से होने वाले नुकसान, साइबर ठग से बचाव, को लेकर जागरूक किया। अन्य प्रखंडों में संबंधित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने अपने क्षेत्रों में आउटरीच कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए प्राधिकार से मिलने वाली नि:शुल्क सहायता समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी.