DEOGHAR : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया देवघर शिव बारात का उद्घाटन

देवघर: देवघर में बुधवार शाम को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिव बारात का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सुरेश पासवान, झारखंड प्रदेश के जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद डांडेल, डीआईजी क्रांति कुमार, अंबर लकड़ा, डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डंगडुंग सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती की शादी का आयोजन
फाल्गुन मास चतुर्दशी तिथि पर बाबा भोले की बारात निकलने की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार देवघर में ऐतिहासिक शिव बारात का आयोजन किया गया है. इस साल बाबा बैद्यनाथ दुल्हा बनकर मैया पार्वती के संग विवाह रचायेंगे. यह एक सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है, जिसे पहले कभी इस तरह से आयोजित नहीं किया गया था.
पर्यटन विभाग की पहल और शिवरात्रि महोत्सव समिति का सहयोग
पहली बार देवघर में पर्यटन विभाग द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग है. यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी देवघर को एक नई पहचान दिलाने का प्रयास है.
केकेएन स्टेडियम से निकलेगी बारात
शिव बारात शाम 6 बजे केकेएन स्टेडियम से निकलकर निर्धारित रूटों से होते हुए बाबा मंदिर तक पहुंचेगी. इस दौरान लाखों श्रद्धालु शिव भक्तों का हुजूम बारात में शामिल होगा. बारात के आयोजन के बाद पूरे देवघर शहर में धार्मिक उल्लास और धूमधाम का माहौल होगा.