ख़बरें
Seraikela : उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, 50 लीटर महुआ शराब जब्त

सरायकेला : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने आदित्यपुर अंचल में छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 700 किलोग्राम महुआ जावा विनष्ट किया गया और 50 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। उत्पाद विभाग के अधीक्षक के निर्देशानुसार, अवर निरीक्षक उत्पाद आदित्यपुर अंचल ने भुआ जंगल और पार्वतीपूर नदी किनारे स्थित शराब अड्डे पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो संचालकों को चिन्हित किया गया है और उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जाएगा। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है।