March 16, 2025

NEWS TAHALKA

खबर हर कीमत पर

panchet : तीन दिवसीय मेमोरियल टूर्नामेंट में सिंदरी की टीम रही विजयी





निरसा से अमित कुमार

पंचेत : एनवाईएसएस क्लब दही बाड़ी के सौजन्य से सिद्धू कान्हू फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच संजय एलेवन सिंदरी व हीरो कोड़ा मैथन के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर पायी। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीम गोल करने में असफल रही।

महिला फुटबॉल मैच का भी किया गया आयोजन

इसके बाद ट्राइब्रेकर में सिंदरी की टीम एक गोल से विजयी रही। विजेता टीम को ट्रॉफी व 30 हजार नगद व उप विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 हजार नगद प्रदान किया गया। इस दौरान मुखिया शिला मुर्मू, पसंस पदमावती मरांडी, बाबुजन मरांडी, जितेन बाउरी, महादेव हेम्ब्रम, गोबर्धन हेम्ब्रम, काली दास सोरेन, राज किशोर मुर्मू, सिकंदर मुर्मू,सुखदेव मुर्मु ,चंडी मरांडी सहित अन्य का योगदान रहा। महिला फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *