Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Chaibasa : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के डंप किए गए भारी मात्रा में हथियार बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया विस्फोटक और पुराना नक्सली डंप बरामद हुआ है। डंप से हथियार, गोलियां और विस्फोटक के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है।

विस्फोटक  बरामद 

मंगलवार को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हुसिपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन द्वारा सर्च अभियान प्रारंभ किया गया था। सर्च अभियान के दौरान हुसिपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये विस्फोटक को बरामद किया गया।

दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

एक पुराने नक्सल डम्प से बड़ी संख्या में हथियार और गोली और विस्फोटक बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार / कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया।

संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगी :

1. देशी पिस्तौल-01

2. देशी कार्बाइन-02

3. देशी बोल्ट एक्शन राइफल-01

4. 303 राउंड-13

5. 7.62 एम०एम० राउंड-08

6. 7.62 एस०एल०आर० पिस्टन रॉड-01

7. तैयार केन आईईडी 10 किलोग्राम (लगभग) प्रत्येक-02

8. डुअल डेटोनेटर ट्यूब 29 नग (58 नग डेटोनेटर)

9. कॉर्डेक्स वायर बंडल-05

10. वॉकी टॉकी-03

11. नक्सल वर्दी का कपड़ा 06 पीस

12. नक्सल बैनर-02

13. स्पाइक रॉड-95 पीस।

14. कंटेनर के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

अभियान दल में शामिल :

1. चाईबासा जिला पुलिस

2. सीआरपीएफ 60 बीएन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button