Athletics Championship Deoghar : देवघर के रामानंद सिंह ने डिसकस थ्रो में जीता कांस्य पदक

देवघर : गुजरात नाडियाड में भारतीय एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित भारतीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में देवघर के रामानंद सिंह ने डिसकस थ्रो में 49.01 मीटर की दूरी फेक कर झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता। इस जीत पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि जिला के मेंटर कोच आलोक कुमार और कोच दीपक की लगातार मेहनत का परिणाम है। अभी कई और परिणाम आना है। पहले भी मैंने कहा है कि खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएं किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे ।
झारखंड के लिए मेडल लेकर आएंगे
पिछले दिनों जिला के प्रतिभावान जेवलिन थ्रोअर विष्णु मुर्मू को सुनील खवाड़े ने 2 जेवलिन, प्रोटीन डाइट और स्पाइक अपने निजी खर्च पर उपलब्ध कराया है। बताते चले की रामानंद सिंह अभी भारतीय सेना में कार्यरत है। पहले भी झारखंड के लिए ईस्ट जोन में मेडल ला चुके है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ये इनका पहला मेडल है। जिला एथलेटिक्स संघ देवघर के प्लानिंग कमीशन चेयरमैन आशीष झा ने कहा ने कहा कि कोच की देखरेख में देवघर जिला के खिलाड़ी झारखंड के लिए मेडल लेकर आएंगे और भारत के लिए भी खेलेंगे ।
संघ उचित प्लेटफॉर्म मुहैया करवाएगा
सचिव मनोज मिश्र ने आह्वान किया की जिला स्तर चैंपियनशिप में जिला के खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपनी प्रतिभा दिखाए। संघ उचित प्लेटफॉर्म मुहैया करवाएगा। रामानंद सिंह की उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के प्लानिंग कमीशन चेयरमैन डॉ. मधुकांत पाठक, झारखंड एथेलेटिक्स के अध्यक्ष सीडी सिंह, आशु भाटिया, सरोज यादव, रणवीर सिंह, अजय कुमार नायक, वरुण कुमार, डॉ अमित प्रसाद, दीपक, मनीष भारद्वाज, नीतीश सिंह राजपूत, प्रभाकर शांडिल्य, लाली, गौरव कुमार, चंदन , प्रमोद कुमार, सैफ, राहुल, रजनी ने बधाई दी है।