Nirsa : कोयला चोरी रोकने के लिए कॉल इंडिया के सुरक्षा सलाहकार ने किया गलफरबाड़ी क्षेत्र का दौरा

रिपोर्ट- अमित कुमार
धनबाद,निरसा: गलफरबाड़ी के जगलों मे चल रहे अवैध खनन की खबरें नई दिल्ली तक पहुंच गई है. इसके बाद कॉल इंडिया सुरक्षा सलाहकार भाटिया गलफरबाड़ी बंद वर्ण स्टैंडर्ड कंपनी के सन्यासी मंदिर के समीप चल रहे अवैध खनन स्थल कि जांच करने के लिए पहुंचे. कॉल इंडिया सुरक्षा सलाहकार भाटिया गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी को उन्होंने कहा कि इस तरह के जितने भी अवैध मुहाने चल रहे हैं सभी को बन्द करे. अवैध खनन करने वाले लोगों पर एफआईआर कर कार्रवाई करें . अवैध खनन से निकला कोयला जिन-जिन जगहों में जाता है उसकी जांच किया जाए और उस पर भी कार्रवाई करें. इस तरह के कोयला चोरी से राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के साथ-साथ यहां जान माल का भी नुकसान पहुंचाने की संभावना बहुत ज्यादा है. इसे अभिलंब रोक लगया जाय, मुगमा एरिया से राजपुरा कोलीयरी और बरमुड़ी कोलीयरी कि भी शिकायत है उस पर भी ध्यान दिया जाय।
गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास
ओपी प्रभारी ने कहा कि हम तीन महीने से योगदान दिए हैं योगदान देने के बाद ईसीएल मुगमा के द्वारा जब-जब लिखित रूप से दी गई है उस पर एफआईआर दर्ज किया गया है और आगे भी कार्रवाई की जायेगी.