Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
झारखंड

Jharkhand Sports: अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता–धनबाद ने गुमला को दस विकेट से हराया, सुपर डिवीजन में पहुंची

चाईबासा: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज धनबाद ने गुमला को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से हराकर चार अंक हासिल किए. इस जीत के साथ ही धनबाद की टीम ने ग्रुप-बी में पहले स्थान पर कब्जा जमाया और सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी प्राप्त कर ली है.

गुमला की टीम का पूरी तरह से बिखरना

आज के मुकाबले में गुमला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में मात्र 24 रन बनाकर पूरी टीम को आल आउट कर दिया. गुमला का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया, और सात बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. वृष्टि कुमारी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से गुमला की पारी को सस्ते में समेटते हुए 9 रन देकर 6 विकेट झटके. संस्कृति ने 2 और नेहा व बबली कुमारी ने 1-1 विकेट लिया.

धनबाद की आसान जीत

गुमला की छोटी सी पारी को समेटने के बाद धनबाद की टीम ने जवाबी पारी में मात्र 1.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. कप्तान अयेशा अली ने नाबाद 13 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

वृष्टि कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद की वृष्टि कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. वृष्टि को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने दिया. साथ ही, मैच पर्यवेक्षक ने उसे छह विकेट लेने के लिए आज का गेंद ईनाम भी प्रदान किया.

अंतिम लीग मैच कल

कल प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में सिमडेगा का मुकाबला गुमला से होगा, जो कि प्रतियोगिता के अंतिम चरण में रोमांचक मुकाबला साबित हो सकता है. धनबाद की यह जीत इस प्रतियोगिता में उनकी जबरदस्त प्रदर्शन का परिचायक है, और सुपर डिवीजन में उनकी प्रवेश को और भी ज्यादा उत्साहजनक बना दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button