
रिपोर्ट:- अमित कुमार
धनबाद: पीके. रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र (LSC 0503) में जनवरी 2025 सत्र के शिक्षार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम कॉलेज के एम. पी. हॉल में प्रातः 11:00 बजे शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे तक चला। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मंतोष कुमार पांडेय (सह-समन्वयक) ने शिक्षार्थियों को इग्नू की शिक्षा प्रणाली, अध्ययन सामग्री, मूल्यांकन एवं परीक्षा प्रक्रिया, और छात्र समर्थन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।
शंकाओं का समाधान प्राप्त किया
इसके अलावा डॉ. बी. एन. सिंह (सह-समन्वयक), डॉ. संजय कुमार सिंह तथा श्री देवेंद्र कुमार चौबे ने भी अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मंच का संचालन डॉ. मो. आलमगीर अंसारी (सह-समन्वयक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नए शिक्षार्थियों ने भाग लेकर अपने विभिन्न प्रश्नों व शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
ये थे मौजूद
परामर्श दाता डॉ. सुशील कुमार लाल, श्री जे. के. मिश्रा, श्री संजय कुमार, श्री राकेश कुमार ठाकुर आदि ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक सफर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दिलीप कुमार झा, फ़नीन चंद्र दास, दिनेश कुमार मंडल, सुधीर हरि, बिस्तू हरि मो. जमालुद्दीन आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : कौन है ये जयचंद? जिसका जिक्र अपनी पोस्ट में कर तेज प्रातप यादव ने मचाई सियासी हलचल