ख़बरें
Dhanbad : महाकुंभ से लौट रही लग्जरी कार ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

धनबाद: धनबाद में मंगलवार को एक और दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. नई दिल्ली-कलकत्ता NH 19 पर महाकुंभ से लौट रही एक लग्जरी क्रेटा ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए, वहीं ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों को अस्पताल भेजा गया
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल भेजा. घायलों का इलाज जारी है, जबकि ऑटो चालक के शव को गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान जितेंद्र राय के रूप में हुई है, जो गोबिंदपुर के छठ तालाब के पास रहते थे. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जो अब अकेले रह गए हैं. हादसे के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर गोबिंदपुर थाना ले जाया गया, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.