question paper leak case : कोडरमा पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10वीं विज्ञान का प्रश्नपत्र बरामद

:
कोडरमा : कोडरमा पुलिस ने 10वीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से प्रश्नपत्र की पीडीएफ कॉपी, मोबाइल फोन और अन्य अहम सबूत बरामद किए हैं।
मरकच्चो थाना में मामला दर्ज किया गया था
20 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मरकच्चो थाना में कांड संख्या 14/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया, जो लगातार इस मामले की निगरानी कर रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि में गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा से रोहित कुमार नामक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर 5 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
कैसे हुआ प्रश्नपत्र लीक?
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्हें गिरिडीह जिले में प्रश्नपत्र वाहन से उतारने के लिए श्रमिक के रूप में लगाया गया था। इस दौरान उन्होंने सील पैक प्रश्नपत्र को ब्लेड से काटकर उसके पन्ने निकाले और उसका पीडीएफ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से – 10वीं विज्ञान का प्रश्नपत्र, 6 मोबाइल फोन, प्रश्नपत्र लीक करने में उपयोग किया गया कंबल और चटाई बरामद किया है ।
गिरफ्तार आरोपी
- रोहित कुमार
- मुकेश कुमार
- लालमहेंद्र कुमार
- अशु कुमार पांडेय
- कृष्णा कुमार पांडेय
- कमलेश कुमार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व अनिल कुमार सिंह (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा) कर रहे थे। उनके साथ रतिभान सिंह (पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय) सहित कोडरमा, डोमचांच, तिलैया, मरकच्चो, जयनगर, चंदवारा, ढाब, नवलशाही और एसओजी के कई पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी शाखा के विशेषज्ञ शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसमें शामिल किसी बड़े नेटवर्क की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।