देवघर : नाला निर्माण में अनियमितता, जांच का निर्देश

देवघर : देवघर प्रखंड के अंधरीगादर पंचायत के नवाडीह गांव में नाला निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है और डीसी से जांच की मांग की है। गांव के वार्ड समिति की सदस्य लक्ष्मी देवी का कहना है कि नवाडीह में नाले का निर्माण चल रहा है, जो अंधरीगादर पंचायत में आता है। लेकिन काम धरवाडीह पंचायत के मुखिया के द्वारा किया जा रहा है। जबकि नियमतः जिस पंचायत का काम है, उसी पंचायत के लोगों को करना है। इस मामले मे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने देवघर बीडीओ को जांच का निर्देश दिया गया है।
विरोध करने पर धमकी भी दी जाती है
ग्रामीणों का आरोप है कि धरवाडीह पंचायत के मुखिया पति जबरन काम करवा रहे हैं। विरोध करने पर धमकी भी दी जाती है। मामले में धरवाडीह मुखिया और उनके पति से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष देने से इनकार कर दिया। धरवाडीह मुखिया पति विवेक राय ने इतना कहा कि जहां काम हो रहा है, वह इलाका धरवाडीह पंचायत में आता है। लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।