Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Deoghar : राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव में जावेद अली, चंदन तिवारी समेत कई कलाकार देंगे प्रस्तुति

  • केकेएन स्टेडियम में होगा आयोजन, पर्यटन मंत्री करेंगे उदघाटन

देवघर : तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव गुरुवार से केकेएन स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसका उदघाटन पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे। मौके पर जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद नलिन सोरेन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर और जिप अध्यक्ष किरण कुमारी मौजूद रहेगी। डीसी विशाल सागर ने बताया कि महोत्सव के दौरान वाहनों के पड़ाव स्थल हेतु क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैम्पस को चिन्हित किया गया है।

अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे

महोत्सव के दौरान डमरू वादन, भरत नाट्यम, राजकीय छऊ नृत्य, संथाली नृत्य, बिहु लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोकनृत्य कलबेलिया, भजन, ओड़िसा की पारम्परिक लोकनृत्य के साथ बॉलीवुड के मशहुर गायिकों के द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे। तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव में अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ ही कार्यक्रम के तहत फ्लावर शो, थ्री डी शो, फूड कोर्ट के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन होगा। भारत में लोक कला और संस्कृति की एक समृद्ध परंपरा रही है और राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के माध्यम से उन पारंपरिक लोक नृत्य विधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों के अलावा लोक कलाओं को बढ़ावा देना और लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कला को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और लोगों को अपने संस्कृति से रूबरू कराया जा सके।

महोत्सव में कब क्या होगा

  • 06 मार्च : डमरू वादक सुमित दास, स्थानीय कलाकार, पल्लवी राय (भरतनाट्यम), भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी, छऊ नृत्य, बॉलीवुड रॉक स्टार रितुराज तिवारी के कार्यक्रम होंगे।
  • 07 मार्च : स्थानीय कलाकार, भजन गायक रोहन देव पाठक, बिहु लोक नृत्य, बॉलीवुड मिक्स रजत आनंद, कवि सम्मेलन, बॉलीवुड रॉक स्टार सिद्धार्थ गौतम के कार्यक्रम होंगे।
  • 08 मार्च : राजस्थानी लोक नृत्य कलबेलिया, भजन गायक मनोज-अजीत, ओडिसा पारंपरिक नृत्य रमिंद्र खुराना, संथाली नृत्य, बॉलीवुड गायक जावेद अली के कार्यक्रम होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button