Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Patna : कैमूर जिले के विकास के लिए 345 करोड़ की सौगात, 169 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से बिहार की प्रगति की रफ्तार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कैमूर जिले के मोहनिया नवनिर्मित बाजार समिति परिसर से 345.50 करोड़ रुपये की कुल 169 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 233.29 करोड़ रुपये की 79 योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपये की 90 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत भरखर में पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इसकी प्राक्कलित राशि 1.11 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, राजस्व कर्मचारी कक्ष, मुखिया कक्ष, उपमुखिया कक्ष, सचिव कक्ष, पंचायत स्तरीय एवं अन्य कर्मी कक्ष का जायजा लिया। मौके पर ग्राम पंचायत भरखर के मुखिया श्री द्वारिका सिंह ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।

अधिकारियों को दिए निर्देश


मुख्यमंत्री ने सौंदर्गीकृत तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब के किनारे सीढ़ीघाटों का निर्माण कराएं, इससे लोगों को सुविधा होगी। छठ पर्व के दौरान व्रतियों को भी अनुष्ठान करने में काफी सहूलियत मिलेगी। यहां एक ही जगह हरियाली पार्क, तालाब, ओपेन जिम आदि होने से दृश्य काफी सुंदर हो गया है।तालाब के किनारे वाकिंग पथ की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि लोग यहां आसानी से टहल भी सकें। छात्रों से की बातचीत
मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, भरखर का निरीक्षण कर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों एंव विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया।

लाभार्थियों को प्रदान किया चेक

मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना से 3526 लाभान्वित परिवारों को प्रदत्त जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 7 करोड़ 86 लाख 49 हजार 984 रुपये का सांकेतिक चेक, 11598 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंको द्वारा ऋण 216 करोड़ 82 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 1023 ग्राम संगठनों को सामुदायिक निवेश निधि का हस्तानातंरण अंतर्गत 18 करोड़ 76 लाख रुपये का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। साथ ही समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना अंतर्गत 51 लाख रुपये का चेक, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम सर्टिफिकेट, मनरेगा द्वारा निर्मित नवजीविका ग्राम संगठन भवन की चाबी तथा मनरेगा द्वारा निर्मित 4 आंगनबाड़ी केंद्र की चाबी प्रदान किया।

जिलाधिकारी को दिया निर्देश


जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित बनाई गई सैंड आर्ट को देखकर कलाकार की मुख्यमंत्री ने सराहना की।

अधिकारियों ने दी सीएम को जानकारी


अधिकारियों ने साइट मैप के माध्यम से बाजार समिति प्रांगण में किसानों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि उत्पादों एवं नए कृषि यंत्रों से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु अनुदान राशि का सांकेतिक चेक तथा स्पेशल कस्टम डायरिंग सेंटर की चाबी लाभुकों को प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कलाकारों ने पराली जलाने से होनेवाले नुकसान पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी।

सीएम ने किया डिग्री कॉलेज का स्थल निरीक्षण


मुख्यमंत्री ने अधौरा प्रखंड में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। अधौरा प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज के निमार्ण से छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिये अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। इस डिग्री कॉलेज के निर्माण से लगभग 50 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भवन निर्माण निगम द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत अधौरा प्रखंड में निर्मित कराए गए फुटबॉल स्टेडियम का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन कर निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधौरा का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। फुटबॉल स्टेडियम अधौरा का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने अन्य विभागीय योजनाओं के प्रस्तुतीकरण का भी अवलोकन किया।

ये रहे उपस्थित


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक संगीता कुमारी, विधायक अशोक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरवड़े, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश, कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button