Jamtara : दो सगे भाई सहित छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दो सगे भाई समेत 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होनें बताया कि एसपी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, साइबर थाना के एसआई प्रकाश सेठ, एसआई मनीष कुमार गुप्ता व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जसाईडीह गांव स्थित पलास जंगल में साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी की गई.
सभी को भेजा गया जेल
इस दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के भरकट्टा निवासी मंटु कुमार बल व उनके सगे भाई झंटु कुमार बल, हेठ करमाटांड़ गांव के प्रमोद कुमार मंडल, भरकट्टा गांव के प्रमोद राय, सिकरपोसनी गांव के मंटु पंडित, नारायणपुर थाना क्षेत्र के एकतारा गांव के समर महतो को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में इन सभी के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 14-2025 दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 19 मोबाइल, 20 सिम, 08 एटीएम, एक आधार कार्ड जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक साथ कई लोगों को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए लिंक भेजकर लोगों द्वारा लिंक को खोलकर पैन कार्ड अपडेट किया जाता है. जिसमें यूजर एवं पासवर्ड डाला जाता है. ओटीपी प्राप्त होने पर नेट बैंकिंग के माध्यम से संबंधित बैंक खाता से ठगी करता है. ये सभी प.बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार मंडल पूर्व में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 55-2022 के तहत जेल गया है. मौके पर डीएसपी चंद्र शेखर, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, बिहारी मरांडी सहित अन्य थे.