Ramnavami In BAPS Hindu Temple UAE: भगवान राम के भजन से गूंजा मुस्लिम देश का शहर, हिंदू मंदिर में मना रामनवमी का जश्न

अबू धाबी : अबू धाबी में स्थित प्रसिद्ध BAPS हिंदू मंदिर के खुलने के बाद से यहां पर कई हिंदू त्योहार मनाए गए हैं. युनाइटेड अरब अमीरात में बने इस पहले हिंदू मंदिर में रामनवमी का भी बड़े धूमधाम के साथ आयोजन किया गया, जिसमें कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
हिंदू मूल्यों को बढ़ावा दिया
अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर में रामनवमी के मौके पर दूर-दूर से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान BAPS की ओर से मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम की तरह एक मंच बनाया गया था, जिसमें संगीत, नाटक और कहानी के जरिए भगवान राम के बारे में बताया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी के मुताबिक मंदिर में खूब भजन गाए गए और दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. उनके मुताबिक इस दौरान बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं की शांति और एकता ने हिंदू मूल्यों को बढ़ावा दिया.
)
बता दें कि अबू धाबी का BAPS हिंदू मंदिर सर्वधर्म सद्भाव, भक्ति और वैश्विक हिंदू गौरव का प्रतीक माना जाता है. इस मंदिर का पिछले साल ही भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर से मिलता हुआ बनाया गया है. BAPS हिंदू मंदिर का करीब 27 एकड़ क्षेत्र में निर्माण किया गया है. अबू धाबी में इसे अल वाकबा नाम की जगह पर बनाया गया है. मंदिर के लिए साल 2017 में अबू धामी के प्रिंस ने जमीन उपहार में दी थी. वहीं 2019 में इसका शिलान्यास किया गया था.
)
मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ( BAPS)की ओर से करवाया गया है. दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी इसी संस्था की ओर से बनवाया गया था. अबू धाबी में स्थित हिंदू मंदिर मिडिल ईस्ट में हिंदुओं का सबसे बड़ा मंदिर है.