ख़बरें
Gamharia : सेंदरा जुलूस व पानी की होली खेल तीन दिवसीय बाहा पर्व का हुआ समापन

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा, मुड़कुम, पिंड्राबेड़ा, लुपुंगडीह आदि गांवों में गुरूवार को सेंदरा जुलूस व पानी की होली खेल तीन दिवसीय प्रकृति की पर्व बाहा का समापन हुआ. इस दौरान ग्रामीण महिला-पुरूष एक-दूसरे के ऊपर पानी डालकर पर्व को मनाया. दुग्धा में जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे के साथ सेंदरा जुलूस निकाल शिकार परंपरा को निभाया गया. इसके पश्चात पूरे गांव का भ्रमण भी किया गया. इससे पूर्व जाहेरथान में पूजा-अर्चना कर विश्व शांति की कामना की गयी. इस मौके पर झामुमो युवा नेता देवाशीष प्रधान, नाया लूसा टुडू, माझी बाबा दीकू टुडू, रमाई माझी, सोनाराम माझी, रामेश्वर मार्डी समेत ग्रामीण उपस्थित थे.