Jamshedpur :मानगो में पूजा दुकान से 4.5 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुरः मानगो थाना अंतर्गत मानगो बाजार स्थित अपनी दुकान नामक पूजा दुकान में चोरी हुई. चोरी की जानकारी दुकान मालिक अशोक कुमार को रविवार सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. अशोक ने बताया कि शनिवार रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो पाया कि दुकान में लगा ताला खुला हुआ है.
पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है
अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखा 4.5 लाख रुपये गायब थे. चोरों ने गल्ले में रखे नकद की ही चोरी की थी. अशोक के अनुसार होली को लेकर सामान खरीदने के लिए दुकान में नकद रखे थे. चोरी हुई नकद में उसके तीन लाख रुपये थे, जबकि बगल के शंकर आयुर्वेद दुकान के 1.5 लाख रुपये उसके पास रखे थे. इस मामले में पुलिस ने दुकान में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. वहीं पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.