Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Bokaro : शिवरात्रि को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी व एसपी ने की बैठक, बनी संयुक्त रणनीति

बोकारो से दिनेश पांडेय की रिपोर्ट

बोकारो : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने 26 फरवरी को होने वाले शिवरात्रि को लेकर विधि–व्यवस्था से संबंधित बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिले के महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी ली। वहां पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या की जानकारी ली। उन्होंने ज्यादा भीड़ होने वाले शिवालयों पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी चास और बेरमो को अपने स्तर से ऐसे शिवालयों/मंदिरों को चिन्हित कर दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को कहा।

शिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने निर्देश

साथ ही, पूर्व की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भी चौकसी बरतने/पुलिस प्रतिनियुक्ति की बात कहीं। उपायुक्त ने भीड़ नियंत्रण पर नजर बनाने को कहा। पूजा आयोजन समितियों के साथ बैठक कर शिव बारात/जागरण आदि की जानकारी लेते हुए उनके कार्य-दायित्व से उन्हें अवगत कराने, प्रशासन को सहयोग करने आदि की बात कहीं। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए अपने नीचे के अधिकारियों–कर्मियों को इससे अवगत कराने को कहा।
उन्होंने शिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button